Internet Information

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें – आज के वर्तमान समय में छोटे बच्चे से लेकर बड़ा इंसान मोबाइल का उपयोग करता है। कॉल करें या ना करें लेकिन कोई भी इंसान ऐसा नहीं है जो 1 घंटे बिना इंटरनेट के रह सकता है। ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Paytm, Phone Pay, Freecharge, Mobikwik Account, Google Pay, Amazon Pay आदि ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

आज कल ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, पानी बिल, क्रेडिट कार्ड बिल या पैसे ट्रांसफर करने पर हर कोई App कैशबैक जरूर देती है। इनमें से किसी भी प्रकार का ऑनलाइन रिचार्ज तथा पैसा ट्रांसफर करने पर कैशबैक देने वाली कई सारी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है। जिनसे आप किसी भी प्रकार से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हीं में से Mobikwik एक ऐसा App है जिसके माध्यम से Mobile Recharge, Credit Card Bill, DTH Recharge, Electricity Bill तथा EMI Payments आदि करने पर कैशबैक ऑफर मिलते हैं। Mobikwik ई-वॉलेट की तरह होता है, इसमें आप Money Add भी कर सकते हैं तथा अपना बैंक अकाउंट जोड़कर अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

Table of Contents

Mobikwik Account कैसे बनाएं –

Mobikwik ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा। Mobikwik App को मोबाइल में ओपन करने के बाद Login/Signup वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर लगाकर रजिस्टर कर देना है, फिर थोड़ी देर बाद आपके नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा। जिसमें ओटीपी होगा उस ओटीपी को लगाकर Mobikwik Account में अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लेना है। इस तरह से आप Mobikwik App में अपना अकाउंट बना लेंगे।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

लेकिन इस प्रकार से आपने अभी Mobikwik में अपना अकाउंट ही बनाया है। इसके बाद आपके लिए Bank Account Add, Complete Kyc, Pay Later तथा ZIP EMI आदि बहुत जरूरी है। इन सब के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है और आप इन Step को फॉलो करके Mobikwik App में सब कुछ कंप्लीट कर सकते हैं।

Mobikwik Account बैंक अकाउंट कैसे जोड़े –

इसके बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसमें आपको अपना सही नाम, मेल आईडी पता बैंक का अकाउंट Add कर लेना है। बैंक का अकाउंट जोड़ने के लिए अंतिम वाले ऑप्शन Add Your Bank Account पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का नया पेज ओपन हो जाएगा जो नीचे फोटो में दिखाया गया है।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

इसमें सबसे पहले आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर सही नाम, बैंक अकाउंट नंबर और उसी बैंक के IFSC Code डाल देने हैं। सब कुछ कंप्लीट करने के बाद Register Bank Account पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट Mobikwik में Add हो जाएगा।

Mobikwik Account में Kyc कैसे करें –

Mobikwik Wallet तथा Mobikwik Pay Later को अपग्रेड करने के लिए केवाईसी करना बहुत जरूरी है। केवाईसी पूरी करने के बाद ही आप Mobikwik की सारी सुविधाओं का उपयोग कर पाएंगे। Mobikwik Account की KYC करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी होना बहुत जरूरी है। Mobikwik की बेहतर सुविधाओं का आनंद लेने के लिए आपको केवाईसी आधार कार्ड से ही कंप्लीट करना होगा।

Mobikwik KYC Complete करने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें तथा उसके बाद Complete Your KYC ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको नीचे दी गई फोटो के अनुसार अपना Pan Card Number लगा लेना है और उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

थोड़ी प्रोसेसिंग के बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है और Next पर क्लिक कर देना है।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

इसके बाद फिर आपके सामने एक Security Code आएगा जिसे नीचे खाली बॉक्स में भर दे Submit पर क्लिक कर दे।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

फिर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Otp भी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को ध्यान पूर्वक लगा दे तथा Verify पर क्लिक कर दे। आधार कार्ड सफलतापूर्वक वेरीफाई होने के बाद आपको MobiKwik की ओर से अकाउंट वेरीफाई होने का मेसेज आएगा।

Identity वेरीफाई करने के लिए आपको एक Selfie अपलोड करनी होगी, उस के बाद ही आपका MobiKwik अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट हो पायेगा।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

इसमें आपको Take Selfie पर क्लिक करके एक नई फोटो अपलोड कर देनी है। फिर थोड़ी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके Mobikwik Account की Kyc आसानी से Complete हो जाएगी।

Mobikwik Account में Pay Later का उपयोग कैसे करें –

Mobikwik Pay Later का उपयोग करने के लिए आपका Credit Civil Score अच्छा होना चाहिए। क्रेडिट स्कोर अच्छा होने के बावजूद ही आप Pay Later का उपयोग कर पाएंगे।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

अगर आपका Credit Score अच्छा है तो आपको शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज आदि के लिए Mobikwik Pay Later की ओर से 30000 तक रुपए मिल सकते हैं। अगर आप किसी भी काम के लिए Mobikwik Pay Later का उपयोग करते हैं तो आपको 1 महीने के अंदर पैसों को वापस जमा कराना होगा।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

अगर Pay Later के द्वारा उपयोग किए गए रुपयों को 1 महीने के अंदर वापस जमा कर देंगे तो आपको किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा अन्यथा 1 महीने के बाद आपसे नियम के अनुसार शुल्क लिया जाएगा। समय पर Pay Later नहीं चुकाने के कारण आपके Credit Civil Score पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा, जिसकी वजह से आपका Civil Score पहले से कम हो सकता है।

Mobikwik Zip EMI क्या है –

Mobikwik Zip EMI एक्टिवेट करने के लिए आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक अकाउंट डिटेल्स और आपकी 1 महीने की कितनी सैलरी है। इतनी सब जानकारी देने के बाद आप Mobikwik Zip EMI का उपयोग कर पाएंगे।

Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें

Zip EMI में आपको आपके अच्छे सिबिल स्कोर अनुसार पैसा दिया जाता है। यह एक पर्सनल लोन की तरह होता है। Mobikwik Zip EMI में जो पैसा दिया जाता है उसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। याद रखें Zip EMI के माध्यम से लिए गए पैसे को आपको हर महीने ईएमआई के द्वारा वापस जमा कराना होगा।

Mobikwik App का उपयोग कैसे करें –

Mobikwik Account सफलतापूर्वक बनाने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग से Mobikwik Wallet में पैसे डाल सकते हैं। इसके अलावा Mobikwik UPI ID के माध्यम से आप अपने Mobikwik Account में पैसे डलवा सकते हैं। बाद में उन पैसों को आप हर प्रकार के बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, गूगल प्ले रिचार्ज और फास्ट टैग टॉपअप रिचार्ज आदि में उपयोग कर सकते हैं।

Mobikwik Wallet से पैसों को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं तथा दूसरे Mobikwik User को भी भेज सकते हैं। Mobikwik App से यूपीआई पेमेंट, क्यूआर कोड स्कैन, क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में भी पैसे भेज सकते हैं।

Mobikwik App में Automatic Recharge का उपयोग कैसे करें –

जब आप अपना Mobikwik अकाउंट ओपन करेंगे तो आपको Recharge & Bill Payments का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके सामने Automatic Recharge का ऑप्शन होता है, उस पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लगाना है तथा Start From वाले ऑप्शन में दिनांक का चयन कर लेना है। फिर आप अपने रिचार्ज प्लान के अनुसार जैसे 28 दिन, 56 दिन, 84 दिन तक के विकल्प का चयन कर ले और उसके बाद Save Changes पर क्लिक कर दे।

अब आपके द्वारा चुने गए दिन के बाद ही ऑटोमेटिक मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा। अगर आप 84 दिन का रिचार्ज प्लान चुनते हैं तो 84 दिन बाद आपके मोबाइल का रिचार्ज ऑटोमेटिक हो जाएगा। इस तरह से आप Mobikwik App में Automatic Recharge कभी विकल्प चुन सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको Mobikwik App में अकाउंट ओपन, Mobikwik Account कैसे खोले तथा Mobikwik Zip का इस्तेमाल कैसे करें, Mobikwik Zip EMI, Kyc Complete तथा Pay Later आदि से संबंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें।

इन्हें भी पढ़ें – Amazon Pay पर लिंक किए गए खाते व दस्तावेज़ों को कैसे हटाऊं?

भारतीय त्योहार पर निबंध (Indian Festivals Essay in Hindi) 2024

गाय पर हिन्दी में निबंध। Essay on Cow in Hindi

Prakash Bansrota

We will provide you with interesting content, which you will like very much. On this website, you will find the world and national news, loans, insurance, mortgage, beauty tips, health, Bollywood, entertainment, technology, and education-related content.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button